बेटी को बोझ ना समझें और ना ही उनके जन्म पर निराश हों, क्योंकि बिना बेटी के परिवार नाम की संस्था का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। इसी संदेश के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana को लांच किया। यह योजना बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से लांच की गई है। इस अनोखी योजना में खाता खुलवाना और इसके फायदा लेना बड़ा ही आसान है।
कैसे खोलें खाता- ”सुकन्या समृद्धि खाता“ Sukanya Samriddhi Account किसी भी डाकघर अथवा अधिकृत बैंक शाखा में खुलवाया जा सकता है। बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की उम्र तक यह खाता खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के समय कम से कम 1000 रूपए और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा करवाने होते हैं। अगर आपकी बेटी ने योजना शुरू होने के एक साल पहले भी 10 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो, तो ऐसी बेटियों के खाते भी खुलवाये जा सकते हैं। हालांकि एक बेटी के नाम एक ही खाता खोला जा सकता है।
परिवार में अगर दो बालिकाएं हैं, तो दोनों के लिए यह खाता खोला जा सकता है। एक परिवार के दो से अधिक बालिकाओं का खाता इस योजना में नहीं जुड़वाया जा सकता है। हालांकि जुड़वां बच्चे होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है। बेटी के 10 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पहले खाते का संचालन अभिभावक ही करेंगे, लेकिन इसके पश्चात् स्वयं खाताधारक बालिका खाते का संचालन अपने हाथ में ले सकेगी। इस खाते को देशभर में कहीं भी स्थानांतरित करवाया जा सकता है।
क्या है न्यूनतम जमा राशि
आपको इस खाते में न्यूनतम राशि खाता खोलने की तिथि से 14 वर्ष तक जमा करवानी होगी। अगर खाते में न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाई गई, तो न्यूनतम राशि सहित 50 रूपए पैनल्टी स्वरूप वसूल किये जाएंगे। खाता 21 वर्ष पूरे होने के बाद ही परिपक्व होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर आप जमा राशि का 50 प्रतिशत बेटी की शिक्षा अथवा शादी के लिए निकलवा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि अभिभावक बेटी की शादी 18 साल से पहले ना करें। खाते में जमा सम्पूर्ण राशि और ब्याज की रकम को खाते के 21 साल होने पर निकाली जा सकती है। हालांकि बेटी का विवाह 21 साल की अवधि पूरी होने से पहले हो जाता है, तो विवाह की तारीख के पश्चात् खाते के संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी। वहीं दूसरी ओर 21 साल से पहले बेटी की मृत्यु की दशा में खाता बन्द हो जाएगा और जमा राशि और ब्याज निकलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसमें सरकार ने बेहतरीन ब्याज दर की घोषणा की है। फायदा नंबर 1- इस योजना में 8.0 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाएगी। फायदा नंबर 2- योजना की राशि पर आयकर नहीं काटा जाएगा। फायदा नंबर 3- बेटी की पढ़ाई के खर्च की व्यवस्था हो जाएगी। फायदा नंबर 4- विवाह योग्य होने पर विवाह खर्च की भी नहीं रहेगी चिंता। फायदा नंबर 5- सबसे कम लेट फीस।