YouTube व्यूज़ बढ़ाने के लिए SEO का उपयोग करना:-
आपको सबसे पहले YouTube Algorithm का पता होना चाहिए, तभी आप अपने वीडियो और चैनल का SEO सही ढंग से कर पाएंगे। अगर आपने इसका सही ज्ञान प्राप्त कर लिया तो फिर कोई भी आपके चैनल को ग्रो ( Grow ) करने से नहीं रोक पायेगा। इसको कैसे उपयोग करना है और इसकी सही तकनीक क्या है , इसके बारे में हम विस्तार से आपको इस आर्टिकल में बताएँगे। हमने अपने स्वयं के 2 Youtube चैनल्स में इसका उपयोग किया है , और देखिये रिजल्ट आपके सामने हैं :- हमारे दोनों चैनलों के लोक हमने नीचे दिए हैं जिनको क्लिक कर आप देख सख्ते हैं , इनमे से एक चैनल में 1000 सब्सक्राइबर मात्र 1 साल के भीतर और दुसरे में मात्र 6 महीनों में ही पूरे हो गए। तो आप भी इस तकनीक का उपयोग करके जल्दी से ग्रो कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/@HIMANAYURVEDA
https://www.youtube.com/@anchalpantvlogs498
यूट्यूब एल्गोरिथम (Youtube Algorithm) क्या है?
YouTube पर पहले से ही कई चैनल हैं और कई वीडियो दैनिक अपलोड किए जाते हैं, इसलिए Youtube एल्गोरिथ्म (Algorithm) काम करता है। जिसका चैनल अद्वितीय ( Unique ) होता है, YouTube इसे स्वयं लोगों को दिखाता है, जैसे:- कोई भी विषय या Topic या Subject को देखना पसंद करता है, यह वहां सभी सामग्री को दर्शाता है।
YouTube चैनल का SEO कैसे काम करता है?
आप एक यूट्युब चैनल बनाना चाहते हैं तो पहले यूट्युब और गूगल पर सर्च कर लें और देखें कि पहले से कोई उस नाम का चैनल बना है या नहीं । यदि कोई चैनल नहीं बना है तो आप अपने चैनल का नाम रखें जिसे सर्च करने पर एक बार में ही आपका चैनल लोगों के सर्च लिस्ट में आ जानी चाहिए । जिससे लोग आपके चैनल से प्रभावित होंगे और चैनल को subscribe भी करेंगे ।
YouTube चैनल बनाने से पहले क्या करें?
YouTube चैनल बनाने से पहले, आपको एक चैनल के शानदार और आकर्षक नाम ( Unique Youtube Channel Name ) के बारे में सोचना होगा। जिसे लोगों द्वारा आसानी से याद और खोजा जाना ( Search ) चाहिए और अपनी search list में दिखाई देना चाहिए। आपका channel का नाम छोटा और तुरंत याद किया जाने वाला होना चाहिए। जैसे carryminati , Sourav joshi vlogs , sandeep maheshwari , anchal pant vlogs , Himan ayurveda .
YouTube चैनल बनाने से पहले, आपको एक लोगो ( YouTube Logo ) और एक बैनर ( YouTube Banner ) बनाने की आवश्यकता है। लोगो YouTube Logo उसे अपने चैनल की पहचान बताता है, इसलिए उसे अच्छा करना चाहिए और Bold Letter में चैनल का नाम लिखना चाहिए , जिससे आपके दर्शक आसानी से आपके चैनल को पहचान सकें। YouTube Banner बैनर भी दर्शकों को आपके चैनल और उसके विषय में जानकारी देता है , इसलिए उसे भी शानदार और आकर्षक बनाये ताकि वह दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके। Youtube के बैनर का एक आइडियल साइज 2560 x 1440 pixels होता है ,लेकिन आप 2048 x 1152 pixels का बैनर भी बना सकते हैं। आप बैनर और लोगो को jpg , png , bmp और gif format में सेव कर सकते हैं।
Youtube चैनल में वह सेक्शन ( Section ) लिखें जिस पर आप लोगों को अभिवादन ( Welcome ) करते हैं और फिर अपने चैनल का नाम लिखते हैं और फिर अपने बारे में लिखते हैं। इससे लोगों को आपके बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है। इसलिए उन लोगों से पूछें जो अपने चैनल को पसंद ( Like ) करते हैं, साझा ( Share ) करते हैं, सदस्यता ( Subscribe )लेते हैं। इसलिए लोगों को धन्यवाद ( Thanks ) देना चाहिए। इसके साथ ही पहले आपको अपना विषय ( Subject ) चुनना होगा। आपको यह पहचानना होगा कि आपके पास क्षमता ( Capabilities ) / गुणवत्ता ( Quality ) कैसे है। किस विषय में आप सबसे अधिक ध्यान में रखते हैं और किस प्रकार का काम कर सकते हैं, इसको शुरुआत में निर्धारित किया जाता है।
Keyword ( कीवर्ड ) का चयन कैसे करें ?
अब इतना सब कुछ करने के बाद आप अपने यू ट्यूब ( Youtube ) चैनल के customize चैनल ऑप्शन में क्लिक कर प्रवेश करें। इसके बाद बाएं हाथ पर सबसे नीचे चैनल सेटिंग्स के ऑप्शन ( Option ) पर क्लिक करके चैनल के basic info वाले सेक्शन में अपने चैनल से सम्बंधित key words को डाल सकते हैं। इन कीवर्ड्स के द्वारा Youtube आपके चैनल को उस विषय से सम्बंधित दर्शकों तक पहुंचता है. जैसे मेरे डेली व्लॉगस के चैनल का विषय अधिकतर नैनीताल से सम्बंधित रहता है तो मेरे कीवर्ड्स में नैनीताल ( Nainital ) और उससे related keywords रहते हैं।
एक दिन में कितने वीडियो बनाने चाहिए
अब आपको एक दिन में वीडियो बनाना और अपलोड करना होगा। आप एक से ज्यादा भी वीडियो बना कर डाल सकते हैं लेकिन कम से कम 1 तो नियमित रूप से डालना ही चाहिए। आपकी आवाज वीडियो में स्पष्ट होनी चाहिए और वीडियो दर्शकों को अच्छी लगनी चाहिए ,जिससे यूट्युब के algorithm को यह लगेगा कि आपका विडियो लोगों के काम का है और इस प्रकार वह और भी लोगों तक आपके विडियो को पहुचाएगा । जो लोग आपके विडियो से releted टॉपिक को सर्च करेंगे तो आपके चैनल की विडियो भी सर्च लिस्ट में आ जाएंगी । और जब लोग आपके विडियो पर click कर के आपका विडियो देखेंगे और ज्यादा समय तक देखेंगे तो आपके चैनल की ranking improve होगी । तब यूट्युब का algorithm आपके विडियों को और अधिक लोगों तक पहुंचाएगा । आप अपने विडियो की संख्या बढ़ाने से ज्यादा विडियो की गुनवत्ता को सुधारने में ज्यादा समय दीजिए ।
विडियो का title, description, tag को अच्छे से इस्तेमाल कीजिए ।
जब लोग किसी विडियो को देखते सर्च करते है तो बहुत सारी विडियो दिखाई जाती है यूट्युब की तरफ से । इसमें जिसका YouTube वीडियो का Thumbnail अच्छा बना होता , title और description अच्छा लिखा होता है । उस पर लोगों का ज्यादा ध्यान जाता है और लोग उस वीडियों पर ज्यादा click करते है । जिससे impression click through rate बढ़ता है ।आपके विडियो की ranking बढ़ती है । और जब ranking बढ़ती है तो views और watch time बढ़ता है ।