अगर आप भी सोच रहे हो iPhone खरीदने की , तो यह है सही मौक़ा

0
496

Buy iPhone with Great Freedom Festival दोस्तों , अगर आप भी अपने पुराने फ़ोन से परेशान आ चुके हो , या फिर आप भी अपने फ़ोन को change करना चाहते हो , या फिर फ़ोन को upgrade करना चाह रहे हो, तो यह आपके लिए सही समय है। जी हाँ , amazon पर Great Freedom Festival का सेल चल रहा है , जहाँ पर आपको काफी शानदार और काम कीमत पर आपके पसंदीदा मोबाइल फ़ोन मिल जाएंगे। इस समय 8 अगस्त से amazon की साइट पर उनकी बहुप्रतीक्षित Great Freedom Festival सेल चल रही है। इस सेल में मोबाइल फ़ोन की कीमतों में भारी कमी की गयी हैं . iPhone से लेकर Samsung , OnePlus , Narzo , Redmi , Realme , POCO जैसी प्रमुख ब्रांडों में 5 से 25 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है। तो अगर आप भी फ़ोन को बदलने का मन बना रहे हो , तो यह मौक़ा हाथ से न जाने देना ,क्योंकि यह सेल साल में सिर्फ 1 बार आती है। तो आइये आपको बताते हैं , की कैसडे आप इस सेल में अपने पसंदीदा फ़ोन को खरीद सकते हैं। Buy iPhone

iPhone 15 मिल रहा इस कीमत में , चौंक जाओगे आप

जी हाँ दोस्तों , आप iPhone 15 खरीदने का मन बना रहे हो , तो इसकी आज की कीमत सुन कर चौंक जाओगे। iPhone 15 की बाज़ार में कीमत 79600 /- रूपये हैं। यह फ़ोन अपने सर्वाधिक डिस्काउंट के साथ इस समय उपलब्ध है। मात्र 3437 /- रूपये की मासिक किश्त में आप इस फ़ोन को खरीद कर मजा ले सकते हैं। अगर आपके पास SBI credit card है , तो आप अतिरिक्त 1000 /- रुपयों की छूट पा सकते हैं। वहीँ GST नंबर पर खरीदने पर आप 28 % की छूट का लाभ उठा पाएंगे। इस प्रकार आप इस फ़ोन पर लगभग 31000 रुपयों की छूट का लाभ ले सकते हैं। तो अगर आप भी लेने का मन बना चुके हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस लाभ को अभी उठायें , वरना मौक़ा चूक जाएगा।

यहाँ पर लिंक को क्लिक करके आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं

Image Courtsey : Amazon.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here